आगंतुक गणना

4519675

देखिये पेज आगंतुकों

Field day and training on production of Kharif onion in subtropical areas

खरीफ प्याज का उपोष्ण क्षेत्रों में उत्पादन पर प्रक्षेत्र दिवस एवं प्रशिक्षण

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ द्वारा दिनांक 8 जनवरी, 2021 को काकोरी प्रखंड के काकराबाद गांव में खरीफ प्याज का उपोष्ण क्षेत्रों में उत्पादन पर क्षेत्र दिवस एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजन में माल तथा काकोरी खंड के 120 से अधिक किसानों तथा स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को खरीफ प्याज की खेती करने की तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि श्री राजेश पुष्कर, जो कि ककराबाद गांव के प्रगतिशील किसान हैं, और उन्होंने इस बार खरीफ प्याज की अच्छी पैदावार की हैं, ने खरीफ प्याज खेती की रोपाई से लेकर परिपक्व होने तक पूर्ण अनुभव को प्रतिभागियों के साथ साझा किया। राजेश पुष्कर को प्रगतिशील किसान के रूप में देखकर अन्य किसान खरीफ प्याज की खेती करने के लिए उत्साहित हुए। संस्थान के निदेशक, डॉ. शैलेन्द्र राजन ने हरी प्याज की खेती करने वाले इच्छुक किसानों को खरीफ प्याज वितरित किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अशोक कुमार (प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी, अनुसूचित जाति उपयोजना) ने कोविड-19 महामारी के गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के पालन के साथ किया।

ICAR-CISH, Lucknow organized Field day and training on production of Kharif onion in subtropical areas at Kakrabad village of Kakori block on January 8, 2021. More than 120 farmers and local villagers from Kakori and Mall block were participated in the programme. The participants were trained in the technique of cultivating Kharif onions. During the programme, the Chief Guest Mr. Rajesh Pushkar, a progressive farmer of Kakrabad village who has produced good quantity of Kharif onions, shared his experiences with participants for cultivation of Kharif onion from planting to maturing. Seeing Rajesh Pushkar as a progressive farmer, other farmers were excited to cultivate Kharif onion. Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH, Lucknow distributed Kharif onion to the interested farmers, who want to cultivate green onion. Dr. Ashok Kumar (Principal Scientist and Nodal Officer, Scheduled Caste Sub Plan) coordinated the programme with observing MHA guidelines of COVID-19 pandemic.